
लक्सर (फ़रमान खान)लंढोरा रक्तदाता ग्रुप के सदस्य समाजसेवी मोहम्मद शाहिद ने ब्लड बैंक पहुँचकर बेहद जरूरत मंद को रक्तदान किया।समाजसेवी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि निजी अस्पताल से कॉल आई थी। वहीं ग्रुप के सदस्यों ने रक्त दान के लिए आगे आये। उन्होंने कहा कि यही लंढोरा रक्तदाता ग्रुप की विशेषता है कि युवा से प्रौढ़ तक सब जांबाज है। मोहम्मद शाहिद ने बताया कि समाजसेवी मोहम्मद आज़ाद समय-समय पर जवानों को प्रोत्साहित तो करते ही है।स्वयं भी रक्तदान करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे रक्तदान करने से युवा वर्ग का मनोबल लगातार बढ़ता रहता है। वहीं सेवा के लिए रुड़की पहुँचे और ब्लड बैंक में जोकि निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज के लिए रक्त की जरूरत थी जो ब्लड बैंक से उपलब्ध करवाकर विकल्प के लिए बोला गया था। ग्रुप में सूचना आते ही हेड कांस्टेबल रियाज अली ने सम्पर्क किया और सीधा अस्पताल चले गए। वहाँ मौजूद हेड कांस्टेबल रियाज अली ने भी लंढोरा रक्तदाता ग्रुप की ओर से रक्तदान किया । मरीज के परिजनों ने सभी का आभार जताया। मोहम्मद शाहिद ने कहा कि हौसला अफजाई ही हमे आगे बढ़ने के लिए मार्ग दिखाती है।