हरिद्वार:-किसानो और व्यापारियों के खिले चेहरे सैलानियों का रुख बर्फबारी की मौज मस्ती के लिए हिल स्टेशनों की ओर हो चला है प्रदेश के के लोगों का इंतजार आखिर खत्म हो ही गया। लंबे इंतजार के बाद आज प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी व मैदानी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि ,, होते दिख रही है।
इस बारिश व बर्फबारी का इंतजार समाज का हर वर्ग कर रहा था। किसानों को अपनी खेती और बागवानी के लिए इस बारिश-बर्फबारी की आवश्यकता थी
तो पर्यटकों को अपनी मौज मस्ती के लिए बर्फबारी होने का इंतजार था। वहीं होटल से जुडे व्यवसाई के चेहरें इसलिए खिले हुए है कि अब उनके होटल पर्यटकों से गुलजार होगें। पहाड़ी क्षेत्र के हिल स्टेशनों मे जमकर बर्फबारी हो रही है।