अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी ने पुलिस कार्यालय पौड़ी से वीसी के माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली…
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनपद की सीमाओं एव चेक पोस्टों पर सतर्कता से ड्यूटी करने के दिए निर्देश...
(खबर तक 24×7)
उत्तराखंड:-पुलिस कार्यालय पौड़ी से वीसी के माध्यम से अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी द्वारा दिसंबर माह की मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली गई। इस मौके पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए असलाह के सत्यापन व चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले सामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी 2024 का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया कहा कि भारत सरकार द्वारा भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता को प्रतिस्थापित किया गया है जिसे आम जनमानस में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार होना चाहिए उन्होंने जनपद में बढ़ती ठंड को देखते हुए रात में गृह भेदन व चोरी की घटना बढ़ने की आशंका को लेकर सभी थाना प्रभारी को रात्रि गस्त व पिकेट बढ़ाने के साथ-साथ ही प्रभावी चेकिंग करने के भी इस दौरान निर्देश दिए साथी सभी थाना प्रभारियों को रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने तथा ओवरलोडिंग करने वालों पर विशेष अभियान चला कर कार्रवाई करने के लिए कहा।