खबर तक
पिरान कलियर: वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व सक्रिय गैंग की धरपकड़ के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने क्राइम मीटिंग में अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े दिशानिर्देश दिए थे जिसका असर दिखाई दे रहा है। हरिद्वार पुलिस लगातार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइके बरामद करने में सफलता हासिल कर रही है। पिछले 20 दिनों में 100 से ज्यादा चोरी के वाहन पुलिस बरामद कर चुकी है। इसी कड़ी में कलियर थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है। दोनो चोरों का लंबा चौड़ा पुराना अपराधिक इतिहास है, पूछताछ के बाद दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
—————————————-
रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सिटी व देहात क्षेत्र में विशेष टीमों का गठन कर सख्त निर्देश दिए थे, जिसके तहत कलियर थाना पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चेकिंग के दौरान मेहवड कला गांव से इमली खेड़ा जाने वाले मार्ग के पास से सन्दिग्ध वसीम व शमसेर को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ पकडा। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि इस मोटरसाइकिल को कुछ दिन पूर्व ग्राम पलुनी से चोरी किया था, कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कुछ मोटर साइकिलें उन्होंने रिलायंस टावर ग्राम मेहवड़कला के पास छुपा कर रखी हैं। आरोपियों की निशानदेही पर 6 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। कलियर थाना इंस्पेक्टर रविंदर शाह ने बताया बरामद वाहनों में से एक मोटरसाइकिल के संबंध में थाना कलियर में मुकदमा दर्ज है जबकि एक मोटरसाइकिल ग्राम बेल्डा कोतवाली सिविल लाइन से चोरी है जिसके संबंध में कोतवाली सिविल लाइन रूडकी में मुकदमा पंजीकृत है। अन्य मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी की जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई और नामों के खुलासे किए है जो वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रहे है, जिनकी तलाश जारी है। इंस्पेक्टर रविंदर शाह ने बताया दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट में मुकदमे दर्ज है, जिनका पुराना अपराधिक इतिहास है।
—————————————-
*विवरण अभियुक्त…….*
1- रईस पुत्र वसीम निवासी झोझो वाली मस्जिद कस्बा व थाना कलियर हरिद्वार
2- शमशेर पुत्र शमशाद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना कलियर हरिद्वार
—————————————-
*बरामद मोटर साइकिलों का विवरण-*
1- मोटर साइकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0 462/23 धारा 379 भादवि थाना कलियर
2- सुपर स्पलेण्डर मु0अ0सं0 461/23 धारा 379 भादवि सम्बन्धित थाना कलियर
3- स्पलेण्डर प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0 754/23 धारा 379 भादवि कोतवाली रूडकी 4- टीवीएस स्पोर्ट्स काल
5- हीरो स्पलेण्डर
6- हीरो स्पलेण्डर
7- सुपर स्पलेण्डर
—————————————-
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त शमशेर-*
1-मु0अ0सं0-526/2022 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना पिरान कलियर
2- मु0अ0सं0 -439/2023 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पिरान कलियर
3-मु0अ0सं0-276/2023 धारा-380/411 भादवि थाना कलियर
—————————————-
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त वसीम-*
1-मु0अ0सं0 51/19 धारा- 379/411 भादवि थाना पिरान कलियर
2-मु0अ0सं0-285/2019 धारा-2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना पिरान कलियर
3-मु0अ0स0 389/2021 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना पिरान कलियर
4-मु0अ0स0 142/22 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना पिरान कलियर
5-मु0अ0सं0-466/2022 धारा-3/4 गुण्डा अधि0 थाना पिरान कलियर
6-मु0अ0सं0-370/2023 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पिरान कलियर
—————————————-
*पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह
2-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
3-उ0नि0 उमेश कुमार
4-हे0का0 भीमदत्त शर्मा
5-हे0का0 सोनू कुमार
6-हे0का0 जमशेद अली
7-हे0का0 अलियास अली
8-का0 595 जितेन्द्र सिहं
9-का0 1578 भादूराम