(खबर तक 24×7)
पिरान कलियर: तेज रफ्तार खनन से भरे डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिसमे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और परिजन भी पहुँच गए। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा किया तो मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस बुलाई गई। एसपी देहात, सीओ और एएसडीएम भी मौके पर पहुँचे है।
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के रानीपुर माजरा निवासी दीक्षित उम्र करीब 24 वर्ष सोहलपुर में अपने मामा के यहां रहकर सिडकुल की किसी कंपनी के काम करता था, शनिवार को छुट्टी के बाद जब दीक्षित बाइक से वापस सोहलपुर लौट रहा था तभी सोहलपुर मार्ग पर तेज़ रफ़्तार खनन से भरे एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी। डंपर के नीचे बाइक आने से दीक्षित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर मृतक के परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने खनन से भरे डंपरों का विरोध करते हुए हंगामा किया, गुस्साई भीड़ ने डंपर में भी तोड़फोड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए भगवानपुर रुड़की, कलियर व आसपास के थानों से पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, एएसडीएम रुड़की समेत कई अधिकारी मौके पर पहुँचे और गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया परिजनों को समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।