- खबर तक
हरिद्वार: चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में बहादराबाद थाना पुलिस को एक बड़ी क़ामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो चोरों को करीब 10 लाख की कीमती के मोबाइल फोन व एसेसरीज के साथ धरदबोचा है। बरामद फोनों में आई फोन, सैमसंग और वीवो जैसी ब्रांडेड कंपनियों के फोन शामिल है।
पुलिस के मुताबिक दीपावली की रात मोबाइल शॉप की दीवार तोड़कर की गई चोरी के संबंध में थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। ज्वालापुर सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रेड लज्जा होटल के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति शौकिन को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से चोरी किए गए अलग अलग कम्पनियों के कुल 06 आई फोन, 28 टच स्क्रीन मोबाइल, 10 की पेड, 16 व टेमपर्ड ग्लास व अन्य मोबाईल फोन के टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को कुबूल करते हुए बताया गया कि उसने चोरी किए गए सामान में से कुछ माल मुजफ्फरनगर निवासी युवक को बेचा है। जिसकी निशांदेही पर पुलिस टीम ने चोरी का माल खरीदने वाले को भी अन्य चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपी नशे के आदी हैं और नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी-चकारी और दो नम्बर का धंधा करते थे। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
—————————————-
गिरफ्तार अभियुक्त……
1- शौकिन पुत्र शमीम निवासी धनकरपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर उ0प्र0
2- दानिश पुत्र इकबाल निवासी किदवई मुजफ्फरनगर उ0प्र0
—————————————-
बरामदगी……
1- आई फोन- 06
2- टच स्क्रीन मोबाइल- 28
3- की पेड- 10
4- टेमपर्ड ग्लास, अन्य टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड
5- चोरी किया गया सीसीटीवी कैमरा व डी0वी0आर
6- घटना करने मे प्रयुक्त लोहे की रॉड
—————————————-
पुलिस टीम……
1- निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर हरिद्वार
2- नरेश सिंह राठौड, थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- उ0नि0 प्रदीप राठौर, थाना बहादराबाद हरिद्वार
4- उ0नि0 विजय प्रकाश, थाना बहादराबाद हरिद्वार
5- अपर उ0नि0 तरूण कुमार, थाना बहादराबाद हरिद्वार
6- का0 मुकेश नेगी, थाना बहादराबाद हरिद्वार
7- का0 वीरेन्द्र, थाना बहादराबाद हरिद्वार
8- का0 रणजीत, थाना बहादराबाद हरिद्वार