Haridwarउत्तराखंड

पुलिस को चुनौती देते खनन माफिया खनन,खनन के तेज़ रफ़्तार ओवर लोड टैक्टर रात भर दौड़ते हाइवे पर….

सूरज ढलते ही शुरू हो जाता है अवैध खनन का गोरखधंधा बैखोफ खनन माफिया को किसी का नहीं डर धड़ल्ले से चलता रातभर अवैध खनन का गोरखधंधा...

(खबर तक 24×7)

हरिद्वार:-बहादराबाद थाना क्षेत्र के रतमऊ नदी में अवैध खनन का काला कारोबार धडल्ले से चल रहा हैं। सूरज ढलते ही खनन माफिया बेखौफ होकर पूरी रात रतमऊ नदी व रऊ नदी का सीना चीरते हैं। बड़े पैमाने पर खनन माफियाओ द्वारा अवैध खनन कर राजस्व विभाग को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं। जबकि पुलिस कप्तान प्रेमेंद्र डोबाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध खनन की रोकथाम के लिये निर्देश दिया हुआ।जिस पर जिले में लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है वही थाना बहदराबाद की शांतरशाह चौकी क्षेत्र में अवैध खनन का गोरखधंधा रातभर धड़ल्ले से चलता है
जी हां पूरा मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ेडी राजपूतान के समीप रतमऊ नदी व रऊ नदी पतंजलि योगपीठ के पास का हैं। जहां पर सूरज ढलते ही करीब एक दर्जन खनन माफियाओ का झुंड बेखौफ होकर ट्रैक्टर ट्राली से बड़े पैमाने पर रतमऊ नदी व रऊ नदी से अवैध खनन के गोरखधंधे किया जाता है रात्रि के समय अवैध खनन के चलते राजस्व विभाग को रोजाना लाखो रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। और साथ ही खनन माफिया का झुंड बेखौफ होकर अपने निजी स्वार्थ के कारण हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर चलने वाले राहगीरों की जान को जोखिम में डालकर विपरीत दिशा से अपने वाहनों की उड़ान भरवाते हैं। जिसके कारण किसी बड़े हादसा होने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता हैं। वही अवैध खनन की गई मिट्टी को आसपास की कॉलोनियो में ठिकाने लगाया जा रहा है। वही स्थानीय पुलिस के द्वारा इक्का दुक्का खनन से लदे ट्रैक्टरों पर कारवाई तो की जाती है लेकिन लगातार हो रहे अवैध खनन को रोकने में नाकाम दिखाई दे रही है। वही इन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीते दिनों पहले इन माफियाओं ने पुलिस के ऊपर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने का प्रयास किया था। जिसमे पुलिस ने करीब दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। और साथ खनन माफियाओं ने एक किसान के खेत की मिट्टी को उठा लिया था किसान के विरोध करने पर इन माफियाओं ने उसके साथ मारपिट कर उसे घायल कर दिया था जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई। जिसके बाद पुलिस खनन विभाग हरकत में आया और रेतमऊ नदी के एक रास्ते को खुदवाया गया था जिससे अवैध खनन करने वालों पर लगाम लगाई जा सके।लेकिन एक बार फिर से ये खनन माफियाओ का झुंड सक्रिय हो गया हैं। जिसके चलते खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन के गोरखधंधे को अंजाम दे रहे है।अब देखने वाली बात यह होगी इन अवैध कारोबारियों पर पुलिस प्रशासन की ओर से किस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाती है या फिर अवैध खनन कारोबारी यूही अवैध खनन कर चांदी काटते रहेंगे। एसएसपी के निर्दशों की धज्जियां उड़ाते रहगे।
अब देखना होगा कि आखिर कब तक इन खनन माफियाओं पर होगी कार्रवाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button