(खबर तक 24×7)
लक्सर (फरमान खान)तहसील लक्सर के अमीन को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। टीम ने शुक्रवार सुबह बालावाली चौक जाकर मो आरिफ उर्फ गुड्डू से दस हजार रुपये लेते अमीन व उसके सहयोगी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।लक्सर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को तहसील लक्सर के अमीन को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अमीन ने बकाया गाड़ी की आरसी की तारीख बढ़ाने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर अमीन व उसके सहयोगी को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी अमीन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल रहीमपुर निवासी मो आरिफ उर्फ गुड्डू पुत्र शमशाद ने एंटी करप्शन ऑफिस में शिकायत की थी कि वाहन बकाया को लेकर लक्सर तहसील से उसकी आरसी जारी हुई थी। तहसील के संग्रह अमीन रविपाल व अनुसेवक पदम पुत्र प्यारे लाल ने कार्रवाई और गिरफ्तारी का डर दिखाकर वसूली की तारीख आगे बढ़ाने के नाम पर दस हजार रुपये मांगे थे।
एंटी करप्शन टीम ने संबंधित अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया। अमीन के खिलाफ टीम ने शुक्रवार सुबह बालावाली तिराहा जाकर आरिफ से दस हजार रुपये लेते अमीन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने तेरह हिस्ट्रीशीटरों की कोतवाली में कराई परेड
लक्सर:- विगत वर्षों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे तेरह हिस्ट्रीशीटरों की लक्सर पुलिस ने लक्सर कोतवाली में परेड कराई।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि फिलहाल अभी सभी के शांति से जिंदगी गुजारने की जानकारी मिली है, लेकिन सभी की गतिविधियों की निगरानी लगातार जारी है।एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे लोगों के बारे में जानकारी करने के साथ यह पता लगाने का निर्देश दिया है कि कहीं वह किसी आपराधिक क्रियाकलाप में तो लिप्त नहीं हैं। ऐसे अपराधियों का ब्योरा रजिस्टर नंबर आठ (ग्राम अपराध रजिस्टर) के भाग-पांच में दर्ज होता है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस रजिस्टर में दर्ज तेरह हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली बुलाया गया।इन सभी से पूछताछ की गई और मौजूदा गतिविधि के बारे में जानकारी जुटाई। सभी ने भरोसा दिया कि वह किसी तरह की आपराधिक क्रियाकलाप में लिप्त नहीं हैं।