उत्तराखंडदेहरादून

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर महिला से लूट करने वाले दो शातिर लूटेरो को पुलिस ने धरदबोचा….

देहव्यापार का धंधा बंद होने पर मामा भांजे ने मिलकर बनाई थी लूट की योजना...

खबर तक 24×7

देहरादून: पुलिस की सख्ती के बाद देहव्यापार का धंधा चौपट होने पर मामा भांजे ने मिलकर लूट की योजना बनाई और तय प्लानिंग के मुताबिक मामा भांजे ने मिलकर एक बुजुर्ग महिला से कान के कुंडल लूट लिए। दोनो शातिर अपराधियों ने पुलिस से बचने की लाख नाकाम कोशिशें की लेकिन पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर देहरादून पुलिस दोनो शातिरों को धर लाई, साथ ही उनके कब्जे से लुटे गए सोने के कुंडल और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की। दोनो आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
———————————-
दरअसल बीती 27 नवंबर को प्रत्यक्ष गोयल निवासी

फाइल फोटो

लाडपुर ने रायपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी माता रेखा गोयल उम्र- 62 वर्ष के कान का कुंडल दो अज्ञात बाईक सवारों ने लाडपुर रोड़ पर लूट लिए और फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। बुजुर्ग महिला के साथ हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुए देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटना के खुलासे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए, जिसपर थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों में अलग अलग टास्क पर काम करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद घटना को अंजाम देने वाले मामा भांजे को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से सोने के कुंडल और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई।
—————————————-
*”पुलिस टीमों की कार्रवाई……*

फाइल फोटो एसएसपी देहरादून

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास व घटनास्थल पर आने व जाने वाले मार्गों पर लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया। दूसरी टीम ने पूर्व में लूट के अपराध में गिरफ्तार आरोपियों का सत्यापन किया, तो वही तीसरी टीम ने बाहरी जनपदों राज्यों के लूट के अपराध में गिरफ्तार व्यक्तियों की जानकारी व घटना के आसपास मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास के फुटेजों को खंगालने पर एक संधिक्त बाईक घटना के समय घटनास्थल पर आते व बुजुर्ग महिला के आसपास घूमते व घटना के बाद तेजी से निकलते हुए दिखाई दी। मोटरसाइकिल की पहचान सुजुकी कम्पनी की जिक्सर बाइक के रूप में हुई, जो दो वर्ष पूर्व ही लॉच हुई थी।
—————————————-
*”ऐसे पहुँची पुलिस बाइक स्वामी तक……*
पुलिस टीम ने जनपद देहरादून, हरिद्धार व सहारनपुर उ0प्र0 से पिछले 06 माह में उस मॉडल व रंग की बिक्री की गयी मोटर साईकिल की जानकारी हासिल की, जिस पर देहरादून में 04 हरिद्धार में 06 व सहारनपुर में 12 मोटर साईकिल बिक्री होना पाया गया। सभी मोटर साईकिलों के मालिकों का पता व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर पुलिस टीम ने जानकारी की तो पाया गया कि सहस्त्रधारा क्रासिंग स्थित सुजुकी मोटर साईकिल शोरूम से एक जिक्सर बाईक शिवांग रावत निवासी विष्णु पैलेस लाईब्रेरी रोड़ मसूरी ने खरीदी है, इस सम्बन्ध में थाना मसूरी की सहायता से शिवांग से जानकारी करने पर उसने बताया बैंक की किस्त न चुका पाने के कारण उसने अपनी मोटर साईकिल जिक्सर संख्या UK07FL-8626 को अपने दोस्त स्माईल अल्बी पुत्र समीम निवासी नगीना रोड़ कोतवाली देहात उ0प्र को एक माह पूर्व दी है। जिसकी फोटो शिवांग से प्राप्त कर सीसीटीवी फुटेज में आये बाईक चालक से मिलान करने पर स्माईल अल्वी का घटना में संलिप्त होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी स्माईल अल्बी पुत्र समीम निवासी नगीना रोड़, कोतवाली देहात, उ0प्र उम्र- 24 वर्ष व उसके मामा अकरम अली पुत्र मोहब्बत अली वार्ड न0 21 मोहल्ला जाफ्ता गंज बिट्टन वाली मस्जिद के पास, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, को घटना में इस्तेमाल जिक्सर सुजुकी वाहन के साथ 6 नम्बर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।जिसके कब्जे से बुजुर्ग महिला से लूटा कुंडल बरामद हुआ।
—————————————-
*”देहव्यापार में जा चुका है जेल……*
पूछताछ में आरोपी स्माईल अल्वी ने बताया कि वह नगीना उ0प्र0 का रहने वाला है और अकरम अली उसका सगा मामा है। वह पूर्व में थाना पटेलनगर देहरादून से भी अनैतिक देह व्यापार के अपराध में जेल जा चुका है। देहरादून में पुलिस की सख्ती के कारण देह व्यापार का काम नहीं चल पा रहा था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी, जिस कारण उन्होंने मिलकर लूट की योजना बनाई, इसके लिए स्माइल अल्वी ने अपने दोस्त शिवांग से उसकी मोटर साईकिल जिक्सर 01 माह पूर्व ली थी, घटना से पूर्व बाईक की नम्बर प्लेट उतार दी थी और पटेलनगर से होते हुए रायपुर पहुंचे थे, जहां एक महिला सब्जी लेकर सड़क किनारे जा रही थी, दोनों ने मिलकर महिला के कान का कुंडल छीनकर मौके से फरार हो गए थे।
—————————————-
पुलिस टीम…….
क्षेत्राधिकारी डोईवाला अभिनय चौधरी
थानाध्यक्ष कुंदन राम
वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी
उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह नेगी
हेड कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश
कांस्टेबल सौरव वालिया
कॉस्टेबल मनोज
कानि0 प्रमोद
कानि0 कृष्णा परिहार
कानि0 चन्द्रवीर थाना मसूरी
कानि0 विनोद चौहान थाना मसूरी
हे0का0 किरन कुमार, एस0ओ0जी देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button