(खबर तक 24×7)
(शहजाद राजपूत)पिरान कलियर: आस्ताना ए साबिर पाक में एक फरवरी को “जश्न ए ख्वाजा गरीब नवाज” हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर इंतेजामिया कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया आगामी एक फरवरी को दरगाह साबिर पाक में साहिबे सज्जादा शाह मंजर एजाज साबरी की सरपरस्ती में जश्न ए ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से एक कार्यक्रम मुनक़्क़ीद किया जाएगा, जिसमे कुल शरीफ़, लंगर, महफिले मिलाद और महफिले क़व्वाली का आयोजन होगा, कार्यक्रम का समापन दुआएं खैर के साथ होगा।
पिरान कलियर में आयोजित प्रेस में साहिबजादा शाह यावर एजाज साबरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली एक फरवरी को साहिबे सज्जादा शाह मंजर एजाज कुद्दुसी साबरी की सरपरस्ती में दरगाह साबिर पाक में “जश्न ए ख्वाजा सुल्तानुलहिन्द गरीब नवाज” अक़ीदत और मुहब्बत के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया “मखदूम साबिर वेलफेयर ट्रस्ट” की ओर से ये कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। ट्रस्ट के सचिव हाजी शादाब साबरी व हाजी गुलशाद सिद्दीकी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, कार्यक्रम में चादर पोशी, कुल शरीफ़, लंगर ख्वानी व महफ़िल ए समा का आयोजन होगा। जिसमे मशहूर/मारूफ कव्वाल अनीस साबरी सूफियाना कलाम पेश करेंगे। सूफी राशिद अली साबरी व शफीक साबरी ने बताया जश्न ए गरीब नवाज में फैजियाब होने के लिए दूर दराज से अकीदतमंद लोग शिरकत करेंगे, कार्यक्रम में सभी मजहबों के लोग हिस्सा लेंगे और दरें साबिर के फैज से फैजियाब होंगे। उन्होंने बताया ये कार्यक्रम हिन्द के राजा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज की याद में मनाया जाता है, जिसे हर साल भव्य रूप में बड़ी अक़ीदत के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर मुनव्वर अली साबरी, हाजी अकील संभल, आलम सैफी, कुँवर शाहिद साबरी, तनवीर इंजीनियर, शाह गाजी, फैसल खान उर्फ मोंटू, रियाज कुरैशी आदि मौजूद रहें।