
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के कड़े निर्देश पर

जनपदभर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नशे के धंधेबाजों को पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसी कड़ी में झबरेड़ा थाना पुलिस ने एक चरस तस्कर को 470 ग्राम चरस और 15 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। वही दूसरी ओर हरिद्वार नगर पुलिस ने 6.57 ग्राम स्मैक के साथ एक धंधेबाज को धरदबोचा है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के लाठरदेवा हुण जाने वाले मार्ग से पंकज पुत्र राजवीर को 470 ग्राम चरस व 15 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी पंकज ने बताया कि ये चरस वह लहबोली मंगलौर निवासी शोयब से खरीदकर लाया था, और चरस बेचकर ही उसने 15 हजार इकठ्ठा किए थे। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुभाष जखमोला, कांस्टेबल राहुल देव, मुकेश व रणवीर शामिल रहे।
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार नगर पुलिस ने 10 नम्बर ठोकर से एक नशा तस्कर को 6.57 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर जौनी पुत्र गंगाराम निवासी जौगिया मंडी पैदल मार्ग पर स्मैक बेचने का धंधा करता था। इससे पूर्व भी तस्कर जौनी एनडीपीएस एक्ट में कई बार जेल जा चुका है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल गंभीर व बृज मोहन शामिल रहे।