
हरिद्वार:- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा स से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत फिजिकल नामांकन करने के लिए हरिद्वार जिला मुख्यालय पहुंचे । प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नामांकन करने से पहले हर की पौड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बेटी के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, पूर्व विधायक सुरेश राठौर समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व मैं ऑनलाइन नामांकन कर दिया गया था और आज मेरे द्वारा फिजिकल नामांकन किया गया।त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इस बार चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है।एक विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की है और दूसरी कांग्रेस की होगी और दूसरी भाजपा की विचारधारा देश की मिट्टी की सुगंध से निकली विचारधारा है। जबकि कांग्रेस की विचारधारा पश्चिम से निकली है और इसकी जड़ें गोरों ने रोपी थी।पूर्व सीएम हरीश रावत के दावे पर निशान साधते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चार जून को पता चल जायेगा कि कौन दीवाली और होली मनाता है। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज फिजिकल नामांकन दाखिल किया और हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।