देहरादून: बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को दून पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से लुटी गई ज्वैलरी और एक बाइक बरामद हुई। इससे पूर्व इसी घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दरअसल बीती 18 मार्च को प्रवीण वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी गढ़ी रोड़, गली न.7 दुर्गा ज्वैलर्स ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर बताया कि जब वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी रास्ते मे 2 अज्ञात बाइक सवारों ने उसे बंदूक दिखाकर बैग लूट लिया जिसमे करीब 30 हजार की नगदी और ज्वैलरी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 22 मार्च की देर रात घेराबंदी करते हुए आशारोड़ी बैरियर पर एक आरोपी मनोज सिरोही को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था जिसके कब्जे से एक तमंचा और लूटी गई ज्वैलरी बरामद हुई थी। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने साथी मोहित सिरोही के साथ घटना को अंजाम देना बताया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस टीम फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी। रविवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी मनोज सिरोही पुत्र देवेंद्र सिरोही निवासी मेरठ को गैर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से लूटी गई ज्वैलरी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। बरामद मोटरसाइकिल ज्वैलरी बेचकर खरीदी गई थी। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश शंकर सिंह बिष्ट, एसओजी ग्रामीण उपनिरीक्षक दर्शन काला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिकेश उत्तम रमोला, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, प्रकाश पोखरियाल, नवीन डंगवाल, आदित्य सैनी, अरविंद पंवार, हेडकॉस्टेबल कमल जोशी, कांस्टेबल नवनीत, सचिन सैनी, दिनेश मेहर, कुलदीप, राहुल, संदीप छाबड़ी, दुष्यंत, मनोज, राहुल यादव व महिला कांस्टेबल जमुना शामिल रहे।
Related Articles
Check Also
Close