
हरिद्वार:-सिडकुल बहादराबाद प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह में रविवार को गीतों ने समा बाधा। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रधान नीरज चौहान।विशिष्ठ विनय सैनी
पूर्व महामंत्री प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिरसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि नीरज चौहान ग्राम प्रधान बहादराबाद ने पत्रकारों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली प्रेम, उत्साह, रोमंाच व भाईचारे का प्रतीक त्यौहार है। इस त्यौहार को सभी मतभेद भुलाकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान एक ऐसा देश है जहां 365 दिनों में हम हर त्यौहार को मनाते है। आपसी द्वेष और अंहकार मिटाने वाला होली का त्यौहार हैं। जो प्रेम की जीत का प्रतीक है। सभी को हर किसी को गिले शिकवे भूलाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान पत्रकार कलाकारों की ओर से कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संचालन मे राजीव शास्त्री ने हास्य कविता से लोगों को मन मुग्ध किया।
इसके बाद लोक कलाकार महिपाल शर्मा के प्रस्तुत गीत ‘शुरतु मामा’ व ‘ओ ब्वे मेरी कमरा पीड़ा व्हैगे’ में दर्शक झूम उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज चौहान ग्राम प्रधान बहादराबाद,अनील सिरसवाल अध्यक्ष सिडकुल बहादराबाद प्रेस क्लब,करन चौहान,विनय सैनी, राजीव शास्त्री, इन्तजार रजा, राव तनवीर,शहजाद अली,महिपाल शर्मा, सद्दाम , विकास सैनी ,मनोज यादव,अमन,आदि अन्य पत्रकार साथी व अन्य लोग मौजूद रहे