
रुड़की:-मंगलौर उपचुनाव में अब प्रत्याशियों के घटा जोड़ की राजनीति तेज़ होती जा रही है अलग अलग पार्टियों के प्रत्याशियों को लोग समर्थन देने का काम कर रहे है
आज लिबरहेड़ी गाँव मे सैंकड़ो की संख्या में हलवाई बिरादरी के लोगो ने कांग्रेस प्रत्याशी का साथ छोड़कर बसपा प्रत्याशी उबेदुर्ह्मान उर्फ मोंटी को समर्थन दिया
इस दौरान समर्थको में इतना जोश था कि उन्होंने लिबरहेड़ी के अड्डे से ही उन्हें गाड़ी से नीचे उतार लिया और उनके समर्थन में नारे बाज़ी करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले कर आये जहाँ उन्हें इस बार समर्थन देने की बात कही इस दौरान भारी संख्या में उबेदुर्ह्मान के समथर्क मौजूद रहे