
रूडकी:-मगलौर के मखदुमपुर बिजली घर पर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा काटा।किसान लगातार बिजली कटौती से परेशान थे।किसानों का गुस्सा यहीं नहीं रुका उन्होंने बिजली घर से एक फैक्टरी को दी जा रही सप्लाई को भी पूरी तरह से बंद कर दिया। किसानों का हंगामा इतना बढ़ा की सूचना मिलते ही कांग्रेस से झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने तत्काल ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर जल्द से जल्द बिजली कटौती से लोगों को राहत दिए जाने की मांग की।इस दौरान गुस्साए किसानों का आरोप था की वह भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बेहद परेशान है हर एक घंटे के बाद बिजली में कटौती चल रही है लॉ वोल्टेज के चलते पंखे तक भी नहीं चल पाते।इतना ही नहीं किसानों ने आरोप लगाया की ऊर्जा निगम के अधिकारी इस बिजली घर से एक फैक्टरी को बिजली दे रहे हैं जिससे गांव के लोग और भी परेशान हो जाते हैं। दरअसल लगातार हो रही विद्युत कटौती से तंग आकर आज आसपास के दर्जन भर गांव के किसानों ने बिजली घर पहुंचकर सबसे पहले फैक्ट्री की लाइट काटी और उसके बाद धरने पर बैठ गए।किसानों ने चेतवानी दी है की यदि जल्द ही बिजली कटौती बंद ना हुई तो किसान आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी ऊर्जा निगम के अधिकारीयो की होगी