
(खबर तक 24×7)
हरिद्वार: शहर में छुटभैये और पिल्ला गैंग को संरक्षण देने को लेकर चर्चाओं में आए भाजपा के एक पूर्व विधायक का करीबी चेला लूट के मामले में फंस गया। रिकवरी एजेंट का काम करने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रायवाला के एक युवक से कार छीन ली। अंदर रखी नकदी, सोने के जेवर व अन्य सामान से भरा बैक को भी लूटकर ले गया। पुलिस ने पूर्व भाजपा विधायक के करीबी और दो बैंक मैनेजर सहित पांच आरोपियों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबी दे रही है।


पीड़ित युवक ने बताया कि रोड़ीबेलवाला के पास तीन अज्ञात लोगों ने अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे लगाकर रुकवा दी। गाड़ी से उतरते ही तीनों ने मारपीट और गाली गलौच करनी शुरू कर दी एक ने अपना नाम संदीप चौधरी बताते हुए बैंक मैनेजर के निर्देश पर गाड़ी छीनने का हवाला दिया। आरोप लगाया कि तीनों जबरन उसकी गाड़ी छीन कर ले गए। गाड़ी के अंदर रखे पासपोर्ट और बैंकों की पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फर्म की बिल बुक, घर के जरूरी कागजात के साथ ही 5000 की नकदी, सोने की अंगूठी और उसकी बहन का बैग भी छीनकर ले गए। उसने मैनेजर गुलशन व मनीष अरोड़ा से सम्पर्क किया तो उन्होंने भी कुबूल किया कि उनके कहने पर ही सन्दीप चौधरी ने गाड़ी छीनी है। तब पीड़ित ने शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा से मिलकर पूरी घटना बताई और लिखित तहरीर दी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लूट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।