
कलियर:-पिरान कलियर में नियाज़ बनाने वाली दुकानों के टेंडर प्रकिया को निरस्त करने की मांग को लेकर धरना दे रहे दुकानदारों के समर्थन में दूसरे दिन क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद और खानपुर से विधायक उमेश कुमार भी धरना प्रदर्शन में पहुंच गए और वक्फ बोर्ड से टेंडर निरस्त कर दरगाह प्रबंधक हटाने की मांग की। विरोध स्वरूप व्यापारियों ने बाजार भी बंद रखा।दुकानदारों का समर्थन कर वक़्फ बोर्ड सीईओ सैयद सिराज उस्मान से नियाज़ लंगर बनाने वाली दुकानों के टेंडर निरस्त करने और दरगाह प्रबंधक रजिया को हटाने की मांग की।दरगाह कार्यालय में हस्तक्षेप करने पर उनके पति के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि रजिया के दरगाह प्रबन्धक के पद पर तैनाती होने का बाद लगातार दुकानदारो का शोषण कर रही है कभी अतिक्रमण के नाम पर कभी उल्टे सीधे टेंडर निकालकर। उनके पति द्वारा भी दुकानदारो को धमकाया जा रहा है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा।