Haridwarउत्तराखंड

पुलिस मुख्यालय से पुलिस उपाधीक्षकों की तबादला लिस्ट हुई जारी…

बहादुर सिंह चौहान को 40वीं वाहिनी पीएसी का सहायक सेनानायक बनाया गया...

हरिद्वार: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश के पुलिस महकमे में तबादलों का सिलसिला जारी है। बुधवार को पुलिस मुख्यालय से पुलिस उपाधीक्षकों की एक और तबादला लिस्ट जारी हुई। जिसमें हरिद्वार जिले से राकेश रावत के बाद अब सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान की भी विदाई हो गई। जिले में महिला राजपत्रित अधिकारियों का पलड़ा भारी बनाए रखते हुए चमोली से नताशा सिंह को हरिद्वार भेजा गया है। लिस्ट के अनुसार नैनीताल से भूपेंद्र सिंह धोनी को सहायक सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, बागेश्वर से शिवराज सिंह को आईआरबी प्रथम रामनगर का सहायक सेनानायक, हरिद्वार से राकेश रावत को सीबीसीआईडी सेक्टर देहरादून भेजा गया है। पौड़ी से श्याम दत्त नौटियाल को सहायक सेनानायक एसडीआरएफ देहरादून, उत्तरकाशी से अनुज कुमार को पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार से बहादुर सिंह चौहान को 40वीं वाहिनी पीएसी का सहायक सेनानायक बनाया गया है। चमोली जिले से नताशा सिंह को हरिद्वार रुद्रप्रयाग से विमल रावत को उधमसिंहनगर और रुद्रप्रयाग से ही प्रबोध घिल्डियाल को चंपावत रवाना किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button