Haridwarउत्तराखंड

मुरादाबाद के प्रॉपर्टी डीलर को नहर में धक्का देकर मौत के घाट उतारने वाले दगाबाज दोस्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र से जल्द अमीर बनने का निकला लालच, पकड़े गए आरोपी से 50 हजार की नगदी बरामद...

पिरान कलियर: रुड़की: मुरादाबाद के प्रॉपर्टी डीलर को पिरान कलियर लाकर नहर में धक्का देने वाले दगाबाज़ और कातिल दोस्त को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र से जल्द अमीर बनने का लालच निकाल कर सामने आया है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर इंस्पेक्टर कलियर रविंद्र शाह के नेतृत्व में टीम ने सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार ही नहीं किया, बल्कि “दूध का दूध, पानी का पानी” करते हुए आरोपी के कब्जे से 50 हजार के नकदी भी बरामद की है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया शादाब पुत्र अल्ताफ निवासी पाकबड़ा मुरादाबाद उत्तरप्रदेश ने तीन दिन पूर्व कलियर थाने में तहरीर देकर पिता की हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में बताया गया था कि अल्ताफ और हसनैन को जीशान ने गंगनहर में धकेल दिया, जिसमे अल्ताफ गंगनहर में डूब गया और हसनैन बच निकला। एसएचओ रविन्द्र शाह के नेतृत्व में विवेचना एसएसआई आमिर खान के सुपुर्द करते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 48 घंटो के भीतर नामजद आरोपी जीशान पुत्र बन्ने निवासी मुबरिकपुर बंद थाना असमोली जिला संभल उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में जो कहानी निकलकर आई उसने सबको चौंका दिया। आरोपी जीशान ने बताया मृतक अल्ताफ प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता था, अल्ताफ को अमीर बनने का लालच देकर आरोपी जीशान ने तंत्र विद्या से बैग नोटों से भरने की बात बताई, जिसपर अल्ताफ को विश्वास हो गया, और करीब डेढ़ महीने पहले अल्ताफ साढ़े चार लाख रुपये लेकर हसनैन और जीशान के साथ पिरान कलियर पहुँचा था, गंगनहर किनारे बिठाकर जीशान ने तंत्र विद्या का ढोंग किया, इसके बाद कुछ बहाना बनाकर दोबारा आने की बात कही, और अल्ताफ के पैसे जीशान ने ले लिए, जो जीशान ने अपनी बहन की सगाई में खर्च कर दिए। जब अल्ताफ ने पैसों का तकाजा किया तो जीशान ने दोबारा तंत्र विद्या करने की बात कहते हुए 50 हजार रुपये अल्ताफ से और मंगाए, दोबारा फिर तीनो पिरान कलियर आगए और गंगनहर पर बैठकर जीशान इल्मी पढ़ाई करने का ढोंग रचने लगा, मौका पाते ही आरोपी जीशान ने अल्ताफ को गंगनहर में धक्का दे दिया, और हसनैन को भी ढकेलने की कोशिश की लेकिन वह बच गया। हसनैन ने अल्ताफ के बेटे शादाब को पूरी बात बताई, तब शादाब ने अपने पिता की हत्या करने के संबंध में कलियर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। चंद दिनों में ही घटना का पटाक्षेप करने पर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। एसएचओ रविन्द्र शाह ने बताया आरोपी के कब्जे से 50 हजार की नगदी बरामद की है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में एसएसआई आमिर खान, एसआई महिपाल सैनी, एसआई उमेश कुमार, हेडकॉस्टेबल सोनू कुमार, रविन्द्र बालियान, कांस्टेबल अमित कुमार व वसीम अहमद शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button