Haridwarउत्तराखंडरुड़की

तीन वाहन चोरो को पुलिस ने दबोचा, चोरी की आठ मोटरसाइकिल की बरामद…

नशे की लत मे बने चोर,एसपी देहात ने किया खुलासा...

(खबर तक 24×7)

रुड़की: नशे की लत पूरी करने के लिए नाबालिग को साथ लेकर वाहन चोर बने तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनकी निशानदेही पर आठ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामद मोटरसाइकिलों में एनफील्ड, अपाची समेत हीरो स्प्लेंडर शामिल है। घटना का खुलासा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने किया।
दरअसल वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर थानों स्तरों पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है। इसी कड़ी में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आर. के. सकलानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगालने व सुरागरसी पतारसी करते हुए जैरासी क्षेत्र से नाबालिग समेत तीन चोरों को कलियर, गंगनहर से चोरी हुई अपाचे और स्प्लेंडर मोटर साइकिलो के साथ धरदबोचा। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया आरोपी नशे के आदी हैं जो नशे की लत को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, पुलिस को धोखा देने की नीयत से बाइक का कलर चेंज कर नंबर भी बदल देते थे और बाइक के पार्ट्स अलग अलग कर औने पौने दामों में बेच देते थे। आरोपियों ने रुड़की गंगनहर समेत विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया, जिनकी निशांदेही पर चोरी की पांच अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई।
—————————————-
नाम पता अभियुक्त…..
1-सलमान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2. सहबाज पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
3. विधि विवादित किशोर
—————————————-
बरामद मोटर साइकिलों का विवरण……
1- स्प्लेंडर- 04
2- हीरो एचएफ डिलक्स
3- रॉयल एनफील्ड बुलेट
4- हीरो सीटी डीलक्स
5- अपाचे
—————————————-
पुलिस टीम…..
1- वारिष्ट उप निरीक्षक अभिनव शर्मा
2- उप0नि0- शशिभूषण जोशी
3- उप0नि0 नितिन सिंह बिष्ट
4- हेड0 का0 नूर हसन
5- हेड0 का0 इसरार
6- हेड0का0 मनमोहन भंडारी
7- का0 अनिल शर्मा
8- का0 राजेश राठौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button