(खबर तक 24×7)
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बहादराबाद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि जनपद को नशा मुक्त करने व अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि की तस्करी करने वालो के खिलाफ पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोवाल के सख्त निर्देश पर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसको लेकर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। रविवार रात शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार मय हमराह के गश्त कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर समीर पुत्र इकराम निवासी ग्राम भौरी डेरा थाना बहादराबाद को 554 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार व कांस्टेबल अंकित कुमार भी शामिल रहे।