अंकिता हत्याकांड के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग सरकार का फूंका पुतला…
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आया नया मोड़...

उत्तराखंड:- पूरे देश में चर्चाओं में रहे अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है अंकिता के परिजनों द्वारा किया जा रहा आंदोलन अब उग्र रूप लेने जा रहा है. बता दे अंकिता भंडारी के माता-पिता पिछले आठ दिनों से धरना दे रहे हैं अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने में साथ दे रहे पत्रकार आशुतोश नेगी को पुलिस ने पौडी से गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद परिजनों व धरना दे रहे लोगों ने जमकर हंगामा काटा। साथ ही नगर निगम चौराहे स्थित पीपलचौरी में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही कुछ लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया. जिससे हाईवे पर कुछ देर तक वाहनों के पहिए थमे रहे। आक्रोश व्यक्त करते हुए अंकिता की मां सोनी भंडारी और पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि सरकार द्वारा उनके केस में साथ दे रहे पत्रकार साथी आशुतोष नेगी को जबरन गिरफ्तार किया गया है। परिजनों ने कहा कि सरकार निर्दोषों पर अत्याचार कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके केस में साथ दे रहे साथी आशुतोष नेगी को जल्द रिहा किया जाय वरना धरना प्रदर्शन और उग्र होगा। इस दौरान परिजनों ने गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी बेटी के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग भी की। कहा कि वह तब धरना जारी रखेंगे जब तक उनकी बेटी के दोषियों को सजा नहीं मिलेगी। परिजनों ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अंकिता केस में पैरवी कर रहे लोगों के परिजनों पर फर्जी मुकदमे बना रही है