रुड़की:- कोलकाता रेप कांड को लेकर पूरे देश मे जनआक्रोश देखा जा रहा है बता दे कि देश के डॉक्टरो समेत अलग-अलग संघठन भी सड़को पर आकर दोषियों पर फांसी की सजा को लेकर मांग पर अड़े हुए है देश को कोलकाता की इस घटना ने दहला कर रख दिया है तमाम जगहों पर केन्डील मार्च और डॉक्टरो द्वारा हड़ताल तक की जा रही है और यही मांग की जा रही है कि इस घटना को अंजाम देने वाले दरिंदो को फांसी की सजा दी जाए ताकि भविष्य मे ऐसी घटना दोबारा ना दोहराई जाए वही आज रुड़की की सड़को पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने हाथों मे तख्ती लेकर मार्च निकाला है उन्होंने मांग की है कि ऐसे हैवानो को दुनिया मे जीने का कोई हक नहीं है जिन्हे जल्द ही फांसी होनी चाहिए युवाओ के इस मार्च मे तमाम स्थानीय लोग भी शामिल हुए और इस घटना को लेकर लोगो मे बड़ा आक्रोश देखने को मिल रहा है।