
(खबर तक 24×7)
रुड़की:-11 अगस्त को एक्सीडेंट में घायल हुए पति के मामले को लेकर आज कविता नामक महिला गंग नहर कोतवाली पहुँची और एक्सीडेंट के आरोपी की गिरफ्तारी ना होने को लेकर नाराज़गी जताई महिला ने बताया कि उसके पति रिक्शा चलाकर गुजारा करता है पर 11 अगस्त को उसके पति का एक कार से एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद कार चालक ने उससे उसके पति का इलाज कराने की बात कही थी पर अब वह उस पर कोई ध्यान नही दे रहा जबकि उसके पति के पैर की हड्डी दो जगह से टूटी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती है पर इस मामले में पुलिस उसकी कोई मदद नही कर रही है