
रुड़की:- उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने नगर निगम और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष रुड़की में मजबूती से जनहित के मुद्दों पर खड़ा है और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और नगर निगम जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।सचिन गुप्ता ने हाल ही में कांग्रेस नेत्री पूजा गुप्ता द्वारा जलभराव प्रभावित क्षेत्र में की गई पहल का जिक्र करते हुए कहा कि “पूजा गुप्ता ने खुद मौके पर जाकर टैंकर्स और ट्रैक्टर लगवाकर पानी की निकासी करायी। दो दिनों तक लगातार काम कराकर उन्होंने जनता को राहत दी। यह जिम्मेदारी नगर निगम की थी, लेकिन निगम नाकाम रहा।”उन्होंने मेयर द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया और कहा कि “जनता ने मेयर को चुना है, लेकिन सिर्फ दौरा करना और बयान देना समाधान नहीं होता। मीडिया सच्चाई दिखा रही है और जनता जानती है कि कौन उनके सुख-दुख में खड़ा है।सचिन गुप्ता नें निगम व भाजपा पर हमला बोलते हुवे कहा कांग्रेस मजबूती से जनहित के मुद्दों पर ख़डी है प्रधानमंत्री नें प्रदेश को आपदा राहत के लिये 1500 करोड़ ही दिये ऐसे में रूडकी मेयर कैसे कह सकते है उनको 200 करोड़ का फण्ड मिलेगा ऐसा बोल कर रूडकी कि जनता को गुमराह कर रहे है