
रुड़की:- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गाँव मे सी आई यू रुड़की की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने ANTF टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से भारत मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की जिसमे मौके पर नारकोटिक्स इंजेक्शन और भारी मात्रा मे नशीली दवाईया बरामद हुई वहीं मौके पर टीम ने एक युवक को हिरासत मे लिया वहीं मेडिकल स्वामी मौके पर मौजूद नहीं मिला जिसकी तलाश की जा रही है
आपको बता दे कि हरिद्वार जिले में ड्रग विभाग की तरफ से आज मेडिकल होल सेलरो के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही थी जिसके दौरान मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्वामी द्वारा संबंधित कागज ना दिखाने पर टीम ने मौके पर ही मेडिकल बंद कराया वहीं इसी बीच रुड़की सी आई यू टीम की सूचना पर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला पाड़ली गुर्जर स्थित भारत मेडिकल पर ड्रग विभाग की टीम पहुँची जंहा पर टीम को नारकोटिक्स इंजेक्शन नारकोटिक्स दवाइयां बरामद हुई जिसमें मौके पर एक युवक को हिरासत में लिया गया जिस से पूछताछ की जा रही है मेडिकल स्वामी मौका पाकर फरार होना बताया गया है वही आगे की कार्रवाई टीम ANTF, ड्रग विभाग और पुलिस द्वारा की जा रही हैं .