
लक्सर (फरमान खान) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि जिले की लक्सर कोतवाली ग्रामीण परिवेश का है। यहां महिला एवं बाल अपराधों के प्रति गांवों में जाकर पुलिस को जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। कार्ययोजना तैयार कर क्षेत्र के गांवों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। गांवों में साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाए।सोमवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चन्द सुयाल पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह कोतवाली लक्सर पहुंचे और पुलिस जवानों की सलामी ली। एसएसपी ने यहां कार्यालयों में रखे अभिलेखों कंप्यूटर सीसीटीवी कैमरों के सुचारु संचालन का जायजा लिया। कप्तान ने कोतवाली की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। कहा कि अभिलेखों के रख-रखाव में किसी भी स्तर पर कौताही न बरती जाए। पुलिस अधिकारी व जवान का शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होना आवश्यक है। इसके लिए नियमित योगाभ्यास किया जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानों से सवाल-जवाब करने के साथ ही समस्याएं भी सुनीं। इस अवसर पर लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला उप निरीक्षक विपिन कुमार कर्मवीर सिंह कमलकांत रतूड़ी हरीश गैरोला आशीष भट्ट हेड कांस्टेबल मोहन खोलिया मनोज मलिक मालखाना मोहर्रिर दिनेश सिंह अरविंद कांस्टेबल संजय अनूप पोखरियाल गंगा सिंह सचिन अरुण भूपेंद्र आदि मौजूद रहे