
(खबर तक 24×7)
रुड़की: हरियाणा सरकार द्वारा मशहूर सिंगर मासूम शर्मा के गानों पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। इस प्रतिबंध के खिलाफ आवाज उठाते हुए रुड़की के अधिवक्ता जगमोहन वत्स ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है।
पत्र में अधिवक्ता जगमोहन वत्स ने सवाल उठाया है कि यदि सरकार को मासूम शर्मा के गानों पर आपत्ति है, तो अन्य गायकों के गानों की भी समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मासूम शर्मा के गानों पर बैन जारी रहता है, तो अन्य सभी गायकों के गानों पर भी समान नियम लागू किए जाने चाहिए।
उन्होंने पत्र में लिखा, “यदि सरकार को लगता है कि मासूम शर्मा के गानों की भाषा अनुचित है, तो फिर अन्य गायकों के गानों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। केवल एक गायक को निशाना बनाना उचित नहीं है।
इस पत्र में सरकार से यह अनुरोध किया गया है कि या तो सभी गायकों के गानों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई की जाए, या फिर मासूम शर्मा के गानों से प्रतिबंध हटाया जाए।
अब देखना होगा कि हरियाणा सरकार इस अपील पर क्या रुख अपनाती है और क्या मासूम शर्मा के गानों पर लगाया गया बैन हटाया जाएगा..?