Haridwarउत्तराखंडलक्सर

विधायक मो शहजाद ने लाखों रुपये के सड़क कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण…

कैडर कैंप में जुटे बीएसपी कार्यकर्ता...

लक्सर (फरमान खान) लक्सर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में पहुंचे बसपा विधायक मो शहजाद ने दर्जनों निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। विधायक निधि से निर्मित कई सड़कों को जनता को समर्पित किया। कुछ नई सड़कों के निर्माण का वादा भी किया। सड़कों के लोकार्पण पर स्थानीय लोगों ने विधायक शहजाद का आभार जताया।
मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के पंढेर पुर उर्फ पीपली गांव में पहुचकर उदासीन अखाड़ा के महन्त सुखदेवानंद महाराज का हाल जाना तथा उन्हें साथ लेकर गांव पीपली में बन रही इंटरलॉकिंग सड़को का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि लक्सर विधानसभा के विकास में धन की कमी को नहीं आने दिया गया है। न ही भविष्य में इसे आने दिया जाएगा। चौमुखी विकास के अपने वादे पर खरा उतरते हुए उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए हैं।विधायक शहजाद ने लक्सर हरिद्वार मुख्य मार्ग से निर्वाण अखाड़ा तक इंटरलॉकिंग श्री सीमेंट फैक्टरी से अकबरपुर ऊद तिराहा मार्ग तक पीसी मार्ग का लोकार्पण किया । जिस पर स्थानीय लोगों ने विधायक शहजाद को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया। वहां प्रदेश महासचिव डॉ नाथीराम विधानसभा प्रभारी सलीम अहमद फुरकान ठेकेदार इस्लाम ठेकेदार वेदप्रकाश गुप्ता पंकज भाटी आदेश चौधरी जावेद खत्री परवेज आलम महन्त सुखदेवानंद महाराज प्रधान नरेन्द्र सिंह घसीटू सुधीर रणवीर सिंह वीरेन्द्र सिंह मनोज शहीद हसन अंकित खलनायक बिट्टू रामपाल मौजूद रहे।

—–————————-–

कैडर कैंप में जुटे बीएसपी कार्यकर्त

लक्सर:-मोहमदपुर बुजुर्ग गांव में बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया। कैंप में हरिद्वार लोकसभा और लक्सर विधानसभा एरिया के सैकड़ों पदाधिकारी शामिल हुए। कैंप में सभी नेताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी सहित पूरे देश में बीएसपी का परचम लहराने का आह्वान किया। कैंप में मुख्य अतिथि बीएसपी के प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार में सबसे अधिक दलितों पर हमले हो रहे हैं। सरकार दलितों पर हो रहे हमलों पर रोक लगाने पर पूरी तरह से नाकाम है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव झूठ बोल कर देश की जनता को जुमले सुनाकर जीत लिया। मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद देश के विकास के लिए कोई नया काम नहीं किया। लेकिन देश की जनता को आपस में लड़ाने का काम अवश्य किया है। कैडर कैंप में मुख्य वक्ता
प्रदेश प्रभारीसुरेश आर्य प्रदेश महासचिव डॉक्टर नाथीराम जिला अध्यक्षअनिल चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदनपाल अध्यक्ष विधानसभा विकास कुमार विधानसभा प्रभारी मोहर सिंह विधानसभा प्रभारी सलीम अहमद मांगेराम सेक्टर अध्यक्ष लोकेंद्र कुमारचरण सिंह जसवीर शाहरुम पाल सिंह। पाळा हसन ठेकेदार कंवर सेन समेत सैकड़ों की संख्या में बीएसपी कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button