(खबर तक 25×7)
हरिद्वार:-रोशनाबाद*New St.Thomas* विद्यालय में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक उत्सव को अमर तनरंगनी गंगा 2023 का नाम दिया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राहुल पाल ने द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने वीटा गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूल के इस वार्षिकोत्सव को अमर तनरंगनी गंगा थीम के तहत बनाया जा है उहोंने कहा की जल सभी के जीवन के सब से ज्यादा जरूरी होता जल है तो कल है ,इसलिए आज हम अपने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं सहित उनके परिजनों को जागरूक किया जा रहा की हमे जल का दुरुपयोग नही करना और गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए हमें आसपास के स्थान को भी स्वच्छ रखना होगा तभी पर्यावरण और जल को बचाया जा सकता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि आज दुर्भाग्य है कि युवा पीढ़ी नशे की आदि होती जा रही है, यदि स्कूल समय से ही छात्राओं को अच्छी वातावरण में अनुशासन में रखा जाए तो आगे चलकर उनका भविष्य उज्जवल होता है और अगर स्कूल के समय में ही जो बच्चे बिगड़ जाते हैं उनका भविष्य अंधकार में जाते हैं।