(खबर तक 24×7)
रूडकी के बी टी गंज में आज कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता के कार्यलय का उद्घाटन हुआ जहाँ पर कांग्रेस सभी कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल हुए जिनमे कांग्रेस की भगवानपुर से विधायक ममता राकेश झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती सहित कई नेता शामिल रहे इस मौके पर पूजा गुप्ता ने कहा कि अगर उन्हें रूडकी की जनता मेयर बनाती है तो वह रूडकी की काया कल्प कर देंगी क्योंकि उन्होनो पहले से ही शहर के विकास के लिए कई विजन तैयार कर रक्खे है