Haridwarउत्तराखंड

बहादराबाद पुलिस ने एक लाख से अधिक की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा….

खबर तक24×7
हरिद्वार(शहजाद राजपूत)निकाय चुनाव की दस्तक के साथ ही शराब माफियाओं ने मतदाताओं का “गला तर” करने की तैयारी शुरू कर दी है। अवैध शराब का जखीरा इकट्ठा कर इसे चुनावी माहौल में खपाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी ने शराब माफियाओं की इन साजिशों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है। बहादराबाद थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को करीब 1 लाख से अधिक की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि इस शराब को चुनाव के वक़्त के लिए जखीरा किया जा रहा था। पुलिस ने दोनो तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर निकाय चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार जनपद में पुलिस लगातार अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में बहादराबाद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर चुनाव के दौरान शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से स्टॉक कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 पेटी देशी शराब माल्टा और परिवहन में इस्तेमाल की गई i10 कार को जब्त कर लिया है।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया शांतरशाह क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान अवैध शराब की मांग बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते वह पहले से ही स्टॉक तैयार कर रहे थे। उन्होंने शराब को हरिद्वार में बेचने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार तस्कर विशाल पुत्र बीरम सिंह, निवासी ग्राम सड़ोली, थाना झबरेड़ा, हरिद्वार व राहुल पुत्र जागशेर, निवासी रण देवी, थाना नकुड़, सहारनपुर के कब्जे से 20 पेटी अवैध देशी शराब (माल्टा) व तस्करी में इस्तेमाल एक i10 कार को सीज लिया गया है। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल अवनेश राणा व कांस्टेबल चंदन सिंह चौहान शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button