Haridwarउत्तराखंडलक्सर

उत्तराखण्ड ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न…

(खबर तक 24×7)

लक्सर (फ़रमान खान)उपखण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय में ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।ऊर्जा विकास अभिकरण उरेडा द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उपखण्ड शिक्षाधिकारी लक्सर विनोद कुमार ने कहा कि ऊर्जा का संरक्षण ही मानव का सबसे बड़ा उद्देश्य एवं लक्ष्य होना चाहिए। क्योंकि ऊर्जा संरक्षण के द्वारा जहां हम अपने खर्चों में बचत कर सकते हैं वही आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ दिलाने में कामयाब हो सकते हैं। उन्होंने सौर ऊर्जा को अधिक महत्व देने की अपील की। इस अवसर पर लक्सर ब्लॉक क्षेत्र से आये भारी संख्या में बच्चों ने चित्रकला, निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता में शिरकत की। जिसमें निर्णायक मंडल में प्रमुख रूप से उपखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सुशील कुमार चौधरी प्रभारी प्रतियोगिता बीआरसी हरपाल सिंह वरिष्ठ प्रशासनिक श्रीमती उषा श्रीमती सुनीता सिंह प्रमोद कुमार योगराज सिंह सहित भारी संख्या में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्यालयों के प्रधानाचार्य व स्टाफ मौजूद था। प्रतियोगिता में निबंध में प्रथम स्थान कुमारी लक्ष्मी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा प्रथम स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर से कुमारी नगमा द्वितीय स्थान व कुमारी वंशिका कुमारी सुमन कुमारी सफिया जनता इंटर कॉलेज सुल्तानपुर एवं तृतीय स्थान पर कुमारी राशि सैनी राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर कृष्णा राजकीय इंटर कॉलेज महाराजपुर कुमारी देविका ने चित्रकला में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने कार्यक्रम का समापन करते हुए ऊर्जा संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु बच्चों से आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button