(खबर तक 24×7)
हरिद्वार: तीन दिन पूर्व ज्वालापुर स्थित SDBM स्कूल और शिवालिक नगर के एक घर में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
दरअसल तीन दिन पूर्व रानीपुर कोतवाली में कुंवर बाली पुत्र कृष्णलाल निवासी गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर ने SDBM स्कूल में ताला तोड़कर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी दिन शिवालिक नगर के मोहित सिंह ने भी अपने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने इन घटनाओं का तुरंत संज्ञान लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा के पर्यवेक्षण व रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ठोस सुराग जुटाते हुए रात्रि चेकिंग के दौरान शिवालिक नगर से दो आरोपी राजू कुमार और विकास उर्फ डी.के. को चोरी की एलसीडी और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने स्कूल और घर की चोरी की घटनाओं को कबूल किया। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का अन्य सामान भी बरामद कर लिया, जिसमें इन्वर्टर, बैटरी, एलसीडी, एसी, और सिलेंडर आदि सामान शामिल हैं।
————————————–
गिरफ्तार अभियुक्त…..
1:- राजू कुमार (21), निवासी ग्राम कसियारा, थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, उ.प्र.
2:- विकास उर्फ डी.के. (25), निवासी ग्राम कसियारा, थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, उ.प्र.
————————————–
पुलिस टीम में….
1:- वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत
2:- उपनिरीक्षक विकास रावत
3:- हेड कांस्टेबल जितेन्द्र चौधरी
4:- कांस्टेबल दीप गौड़