उत्तराखंडदेहरादून

नाबालिक लड़कियों को पैसो नोकरी का लालच देकर देह व्यापार में धकेलना वाले गिरोह का देहरादून पुलिस ने किया भंडाफोड़…

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई एक महिला व उसके साथी को किया गिरफ्तार....

(खबर तक24×7)

(ब्यूरो रिपोर्ट)देहरादून: नौकरी और पैसे का लालच देकर नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त कराने और देह व्यापार में धकेलने वाले एक गिरोह का देहरादून पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दरअसल, सौदेबाजी की भनक लगने पर तीनों लड़कियां चादर के सहारे बालकनी से कूदकर भाग निकली। आईएसबीटी पर संदिग्ध घूमते पाए जाने पर पुलिस ने उनसे जानकारी ली तो पूरी कहानी सामने आई। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर एक तलाकशुदा महिला व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। उनके बाकी साथियों की धरपकड़ के लिए गैर राज्यों में टीम भेजी गई है। कुल मिलाकर लड़कियों की हिम्मत और पुलिस की मुस्तैदी के चलते तीन नाबालिग लड़कियों का जीवन नर्क होने से बचा लिया गया।
—————–
1.10 लाख रुपये में सौदेबाजी
पुलिस चौकी आइएसबीटी को सूचना मिली की तीन बालिकाएं, जो किसी अन्य राज्य की प्रतीत हो रही हैं, आईएसबीटी क्षेत्र में संधिग्ध अवस्था में घूम रही हैं। यह भी पता चला कि कोई व्यक्ति उन्हें खरीद फरोख्त के लिए देहरादून लाया है। पुलिस ने तीनों बालिकाओं को चौकी पर लाकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और चाइल्ड लाइन की टीम को चौकी आईएसबीटी पर बुलवाया। पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि कुछ लोग उन्हें अच्छे पैसे व नौकरी दिलवाने का लालच देकर दिल्ली से देहरादून लाए थे और देहरादून में एक फ्लैट में एक महिला व एक पुरुष के पास छोड़ दिया था। रात में उन्होंने सुना कि 1.10 लाख रुपए में खरीदने बेचने की बात हो रही है। घर में पहले से मौजूद एक लड़की ने भी आरोपियों के बारे में लड़कियों खरीद फरोख्त में लिप्त होने और गलत काम कराने की जानकारी दी। जिस पर तीनों लड़कियां घबरा गई और रात को चादर के सहारे बालकनी से नीचे कूदकर भाग गई। ये कहानी सुनकर पुलिस टीमों के होश उड़ गए। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर तत्काल AHTU देहरादून व पटेल नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने उनके बताए गए स्थान पथरीबाग में वेद सिटी कालोनी स्थित एक फ्लैट में छापा मारा और एक महिला व एक पुरुष को हिरासत में लिया।
—————-
पूनम और खुशी की तलाश शुरू
पूछताछ में महिला ने अपना नाम बाला पत्नी सतपाल यादव (तलाकशुदा) निवासी मेहता एशोशिएट, वेद सिटी कालोनी पथरीबाग, पटेलनगर उम्र 48 वर्ष व व्यक्ति ने अपना नाम दिग्विजय सिंह पुत्र रामपाल शर्मा -मुस्तफापुर, नवादा,- नगांवा जिला अमरोहा बताया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तीनों नाबालिक लड़कियों को अन्यत्र बेचने के लिए गाजियाबाद निवासी अपने साथी पूनम, खुशी व एक अन्य व्यक्ति से खरीदा था। अच्छी नौकरी व पैसों का लालच देकर दिल्ली रेलवे स्टेशन से देहरादून लेकर आये थे। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में बीएनएस की संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े होने की जानकारी भी मिली है। उनके संबंध में अन्य राज्यों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को गैर राज्यों को रवाना किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button