Blog

आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी न होने को लेकर जिले की सभी तहसीलों एवं चकबंदी दफ्तरों में किया कार्य बहिष्कार…. 

उत्तराखंड लेखपाल संघ को धरना प्रदर्शन मैं सहयोगी संगठनों का भी मिला साथ...

लक्सर:.तहसील लक्सर में लेखपाल के साथ ग्राम प्रधान द्वारा मारपीट के विरोध में उत्तराखंड लेखपाल संघ आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर 18 जून से गतिमान कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम चल रहा है  धरने में अब सहयोगी संगठनों का सहयोग हेतु पत्र जारी कर दिया गया है उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ, संग्रह अमीन संघ, संग्रह परिचारक संघ, भूलेख डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के द्वारा इस आंदोलन को पहले से ही समर्थन दिया जा रहा था अब चकबंदी लेखपाल/चकबंदीकर्ता संघ व उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के द्वारा भी अपने पत्र जारी करते हुए आज़ धरने मे उपस्थित रहे।आज़ राजस्व विभाग के अंतर्गत संपूर्ण कलेक्ट्रेट एवं जिले की समस्त तहसीलो एवं चकबंदी दफ्तर में काम ठप हो गया है। उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष देवेश घिल्डियाल ने सभी सहयोगी संगठनों का आभार व्यक्त किया ओर बताया।कर्मचारियों के आत्म सम्मान की लड़ाई के लिए किए जा रहे इस आंदोलन को आरोपी ग्राम प्रधान रौनिक कुमार, पिता राजकुमार व भाई रवि कुमार की गिरफ्तारी होने तक किसी भी सूरत में धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस आंदोलन से क्षेत्र की जनता या काश्तकारो को जो भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है उसका जिम्मेदार हरिद्वार पुलिस प्रशासन हैआज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम 20 जुलाई को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए जिसमें उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला मंत्री अनुज यादव, तहसील हरिद्वार के अध्यक्ष सुभाष चौहान, तहसील रुड़की के अध्यक्ष राजेश गौतम व मंत्री प्रवीण राठौर, तहसील लक्सर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह नेगी, तहसील भगवानपुर के अध्यक्ष मनीष गुप्ता व मंत्री विनीत कुमार, मिनिस्टरियल कर्मचारी संघ के प प्रन्तिय मंत्री श्री नवल किशोर शर्मा जी. जिला अध्यक्ष श्री नवीन कुमार जी.पंकज राजपूत. संगीता सैनी. प्रमोद पंत. संजय खाती.रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष अमरीश शर्मा व जिला मंत्री आलोक खरे, संग्रह अमीन संघ के जिला अध्यक्ष शशिपाल व जिला मंत्री मनोज बुड़ाकोटी, संग्रह परिचारक संघ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह चौहान व प्रदेश महामंत्री भजन सिंह चौहान, डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के जिला अध्यक्ष विकास रस्तोगी जिला मंत्री सन्नी यादव, चकबंदी लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं जिला मंत्री मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button