
लक्सर (फ़रमान खान)हरिद्वार जिले में बढ़ती मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लक्सर पुलिस सख्त नजर आ रही है।वरिस्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लक्सर कोतवाली पुलिस की टीम मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।लक्सर कोतवाली पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6.02 ग्राम स्मैक व नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।फिलहाल पुलिस अभी दोनों गिरफ्तार आरोपियों से मामले में पूछताछ करने में जुटी है।नशा मुक्त देवभूमि के तहत पुलिस की ओर से संदिग्ध लोगों पर रखी जा रही है। इसी सिलसिले में लक्सर कोतवाली पुलिस के तेज तर्रार हेड कांस्टेबल रियाज अली व पंचम प्रकाश को नशा तस्करों की सुरागरसी पतारसी के लिए सादा वर्दी में तैनात किया हुआ है। जिसकी वजह से अब तक हेड कांस्टेबल रियाज अली सैकड़ो स्मैक तस्करों अथवा नशीली दवाइंया की तस्करी करने वालों को जेल की हवा खिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इसी मद्देनजर निगरानी और कार्रवाई के दौरान लक्सर कोतवाली क्षेत्र में दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रोकने पर वह भागने लगे ऐसे में पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया।पुलिस ने जब दोनों युवकों से पूछताछ की और तलाशी ली तो उन्हें उनके पास से दो थैली मिली।जिसमें नशीली दवाइयाँ व 6.02 ग्राम स्मैक थी.
पुलिस ने मामले में आबाद पुत्र इखलाक ग्राम जुरासी कोतवाली रुड़की व रहमान पुत्र सुभान अली निवासी जबर्दस्तपुर कोतवाली रुड़की को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वह कितने समय से स्मैक व नशीली दवाए बेचने का काम कर रहे हैं और कहां से यह स्मैक व दवाइयां लाई गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी लक्सर इलाके मे स्मैक बेचने व नशीली दवाइयां बेचने के लिए आए हुए थे. आरोपी स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर व फुटकर में नशीले कैप्सूल गोलियां सप्लाई करने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।वहीं पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी शहर में स्मैक, गांजा और अन्य मादक पदार्थ मिल चुका है. पुलिस टीम इससे पहले भी नशा तस्करों से कई बार मादक पदार्थ जब्त कर चुकी है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लक्सर पुलिस एक्टिव मोड में दिख रही है।पुलिस कार्यवाही में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल दीपक चौधरी हेड कॉन्स्टेबल रियाज अली पंचम प्रकाश कांस्टेबल कपिल देव सतपाल राणा आदि पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।