
(खबर तक 24×7)
रुड़की: प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी अवैध मिट्टी का खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। परमिशन की आड़ में अवैध खनन का कारोबार खूब धड़ल्ले से चल रहा है। इस गोरखधंधे में जहा सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है तो वही प्रशासन के दावों की हकीकत भी सामने आरही है। जानकारी के अनुसार बेलड़ा में लगभग 7 हजार घनमीटर की मिट्टी उठाने की अनुमति विभाग द्वारा दी गई है, लेकिन सूत्र बताते हैं मौके से परमिशन से कई गुना अधिक मिट्टी का उठान किया जा चुका है जबकि अनुमति पत्र में साफ दर्शाया गया है अगर अनुमति से अधिक मिट्टी उठाने का कार्य किया जाता है तो अनुमति को स्वंय ही निरस्त माना जायेगा लेकिन ना कोई कार्रवाई और ना ही खनन कारोबारी को किसी का डर और विभागीय अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं जिससे विभागीय अधिकारियों पर भी कई सवाल खड़े होते हैं आखिरकार विभाग की ओर से इन खननं कारोबारी पर कार्रवाई क्यों नहीं होती और ये सब सम्बंधित विभाग बख़ूबी जानता है। वही सड़को पर दौड़ते मिट्टी से भरे ओवरलोड वाहन यातायात
नियमो को भी ठेंगा दिखा रहे है। इस गोरखधंधे में खनन माफिया सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुँचा रहे है, जबकि परमिशन में साफ लिखा है कि मिट्टी उठान के दौरान किसी सड़क, सार्वजनिक मार्ग, भवन, भू-गृह आदि को कोई हानि न पहुँचाई जाए। इसके साथ ही परमिशन में लिखे नियमों को ताख पर रखकर खनन का खेल जोरो पर चल रहा है और सम्बंधित विभाग आंखे मूंदे तमाशा देख रहा है।
—————————————-
धूल से बेहाल ग्रामीण…..
मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर सड़को पर धूल उड़ाते दौड़ रहे है, जिससे आसपास के ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चला है। डंपरों से उड़ती धूल राहगीरों के लिए भी मुसीबत का सबब बन रहे है। कई बार ग्रामीण इन डंपरों का विरोध कर चुके है लेकिन कार्रवाई के नाम पर मात्र सफेद हाथी ही दिखाया जाता है।
———————————-
सुबह से शाम तक दौड़ते है डंपर…..
परमिशन की आड़ में सुबह से देर शाम तक मिट्टी के डंपर सड़को पर दौड़ते दिखाई पड़ते है, बेलड़ा में 7 हजार घनमीटर की परमिशन शुरू हुए करीब दो सप्ताह हो चुके है, हालांकि परमिशन में समय अभी भी बचा है लेकिन सूत्र बताते है कि अनुमति से अधिक मिट्टी का उठान कर लिया गया, जो जांच का विषय है।
———————————-
ओवरलोड में हो चुकी कार्रवाई, नही लिया सबक…..
हाल ही में ए’आरटीओ द्वारा मिट्टी के ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की थी, लेकिन उससे भी खनन कारोबारी ने कोई सबक नही लिया। सूत्र बताते है कि सांठगांठ के बाद फिर से ओवरलोड मिट्टी के डंपर सड़को पर बेखौफ दौड़ रहे है, जो हादसों को भी खुलेआम चुनौती दे रहे है।