
हरिद्वार: एक कम्पनी के वर्कर ने बहादराबाद थाने में तहरीर देकर बताया कि वह छुट्टी पर गया हुआ था अचानक कंपनी के प्लांट के लिए फोन आया, जिसके बाद वह सुबह कंपनी पहुँच गया, लेकिन वहां उसे दो तीन घण्टे बैठाकर रखा गया और गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई, साथ ही जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल किया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित राहुल कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम शिमलाना थाना बडगाँव जिला सहारनपुर ने तहरीर देकर बताया कि वह एकम्स कम्पनी में पिछले चार साल से नौकरी कर रहा है। किसी काम से वह छुट्टी पर गया हुआ था। 24 मई को कम्पनी से प्लांट के लिए रावत का कॉल आया तो वह अगले दिन 9.30 बजे कंपनी पहुँच गया। आरोप है कि उन लोगो ने कम्पनी में 2 घंटे तक बैठाय रखा और बाद में गाली गलौच करते हुए जबरदस्ती तेजप्रताप पुत्र तेजपाल सिंह गाडी में मारपीट की और जातिसुचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर तेजप्रताप पुत्र तेजपाल सिंह निवासी शाहन्तरशाह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।