
लक्सर (फरमान खान)लक्सर सुल्तानपुर में चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की। वहीं उन्होंने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही।लोकसभा चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को लक्सर नगर व सुल्तानपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं फ्लैग मार्ग के दौरान लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान और एसपी देहात स्वप्निल किशोर सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल भी कोतवाली पहुंचे और नगरपालिका पालिका लक्सर व नगरपंचायत सुल्तानपुर में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने-धमकाने की कोशिश करता है, तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें। जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और आचार संहिता का पालन कराने के लिए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण उपनिरीक्षक लोकपाल परमार नरेंद्र सिंह कमल रतूड़ी नरेन्द्र तोमर रणजीत नौटियाल हेड कॉन्स्टेबल शमशेर खान सचिन गंगा सिंह सतपाल ध्वजवीर संजय आदि तथा सीमा सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।