
लक्सर (फरमान खान)लक्सर विधानसभा क्षेत्र के दरग़ाहपुर गांव में लगभग 22 लाख रुपये की लागत से बनी इंटरलाकिग सड़क का बसपा विधायक मो शहजाद ने शनिवार को लोकार्पण किया। लक्सर विधानसभा के दरगाहपुर में रविदास मन्दिर से शमशान की ओर बनाई इंटरलाकिग सड़क का निर्माण कराया गया है। लोकार्पण के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हम विकास कार्यों के लिए हमेशा जागरूक है। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थित दिन पर दिन बेहतर हो रही है।
विशिष्ट अतिथि बसपा विधायक मो शहजाद ने कहा कि कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। आम जनता की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को किया जा रहा है। अतिथियों का ग्रामीणों ने स्वागत किया। विधायक के अच्छे कार्य के लिए ग्रामीणों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम में ठेकेदार राव हारून नसीम जावेद खत्री परवेज आलम ठेकेदार इस्लाम गुलशेर मोहसिन विधानसभा प्रभारी सलीम अहमद विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार राजेश कुमार सुरेंद्र फुरकान अली रियासत खान पूर्व प्रधान आरिफ अंसारी पंकज भाटी वेदप्रकाश गुप्ता आदेश चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।