Haridwarउत्तराखंडदेहरादून

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन शातिर चोरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार…

गिरोह बनाकर वारदातों पहले भी दे चुके अंजाम,गिरफ्तार चोरों के खिलाफ उत्तरप्रदेश समेत उत्तराखंड में दर्जनों मुकदमे दर्ज...

(खबर तक 24×7)

देहरादून: चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर विकासनगर में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया, साथ ही चोरों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया। तीनो शातिर चोर आदतन अपराधी है, और पूर्व में भी गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम दे चुके है, गिरफ्तार चोरों के खिलाफ उत्तरप्रदेश समेत उत्तराखंड में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। तीनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो”अजय सिंह एसएसपी देहरादून

देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया 19 जनवरी को मयंक गुप्ता पुत्र रामकुमार निवासी पहाड़ी गली विकासनगर ने थाना विकासनगर में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान से मोबाइल फोन व नगदी चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के अनावरण व चोरों की गिरफ्तारी के लिए विकासनगर प्रभारी निरीक्षक राकेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने अलग-अलग इनपुट पर काम करते हुए सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस तरह के अपराध में लिप्त पुराने अपराधियों का सत्यापन अभियान चलाया, जिसके फलस्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने कैनाल रोड़ के पास से तीन संदिग्ध अमित भारद्वाज, विकास व कार्तिक भारद्वाज को चोरी के माल, नगदी व एक तमंचा और आठ जिंदा कारतूस के साथ धरदबोचा। पूछताछ में सामने आया कि तीनों शातिर किस्म के अपराधी है, जिनमे अमित और कार्तिक पर पूर्व उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग जनपदों में हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर, चोरी सहित कई संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज है। विकासनगर प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक चांदी की चैन, तीस हजार सात सौ चालीस रुपये नगद, एक बैग, दो आला नकब, एक देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए। चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
नाम पता अभियुक्तगण….
01-कार्तिक उर्फ रजत भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज निवासी: अमित जार का मकान शनिदेव मन्दिर गली न0 3 रोशनाबाद हरिद्वार मूल निवासी ग्राम निधौली जिला एटा थाना रिजोर उत्तर-प्रदेश उम्र-22 वर्ष,
2- अमित भारद्वाज पुत्र महेश चन्द निवासी ग्राम निधौली खुर्द थाना रिजोर एटा उत्तर-प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद हरिद्वार,
3- विकास पुत्र श्री प्रेम प्रकाश निवासी ग्राम सिचोली थाना बिसौली जिला बदांयू उत्तर प्रदेश उम्र- 22वर्ष

एसओजी देहात टीम….
01- उ0नि0 दर्शनप्रसाद काला प्रभारी एसओजी देहात
02- कानि0 सोनी कुमार
03- कानि0 नवनीत
04- कानि0 राहुल
05- कानि0 जितेन्द्र
06- कानि0 नवीन कोहली
07- कानि0 रविन्द्र टम्टा

पुलिस टीम…..                                                 01- प्रभारी निरीक्षक राजेश साह कोतवाली विकासनगर
02- वरि0उ0नि0 संजीत कुमार
03- उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर
04- उ0नि0 पंकज तिवारी चौकी प्रभारी डाकपत्थर
05- उ0नि0 संदीप पंवार ,
6- कानि0 646 प्रवीण,
7- कानि0 191 कुलदीप,
8- कानि0 487 त्रेपन सिंह,
9- कानि0 857 बृजपाल सिंह,
10- कानि0 173 तेजपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button