(खबर तक 24×7)
रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक कबाड़ी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मर्तक का नाम जाकिर हुसैन है और वह आसाम का रहने वाला, जो वर्तमान में अपने पूरे परिवार के साथ रुड़की में रह रहा था। हत्या का कारण पैसे का लेन-देन होना बताया जा रहा है फिलहाल मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक कबाड़ी को भी हिरासत में लिया है जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस की सूचना के बाद मर्तक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों के मुताबिक जाकिर हुसैन कबाड़ी का काम करता था। जिसके दो छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।