
(खबर तक 24×7)
हरिद्वार: नए साल पर पर्यटकों को मदहोश करने के लिए लाई जा रही अवैध शराब व तस्कर को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर

जनपद भर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना बहादराबाद की शांतरशाह चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 5 पेटी अवैध देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर बाइक से अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने मय पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पतंजलि फ्लाईओवर के पास से धरदबोचा। तस्कर टीन के संदूक के अंदर रखकर 5 देसी शराब की पेटी लेकर जा रहा था। पूछताछ में तस्कर ने बताया नए

साल पर हरिद्वार में आने वाले पर्यटकों के लिए अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर मे ये शराब लेकर आया था। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया।
पुलिस टीम
उप निरी0 खेमेंद्र गंगवार प्रभारी चौकी शांतरशाह
का0 दिनेश चौहान का0 अंकित कुमार