Haridwarउत्तराखंड

एक जनवरी से देशभर में नहीं मिलेगा राशन, 80 करोड़ परिवार पर पड़ेगा असर; आखिर क्यों किया गया इतना बड़ा एलान…

रेलवे कॉलोनी की चारदीवारी को रुकवाने हेतु उप जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन...

(खबर तक 24×7)

लक्सर (फरमान खान)आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने एलान किया है कि एक जनवरी से राशन वितरण का काम ठप रहेगा। उन्होंने बताया कि हमें कोरोनाकाल में किए गए काम का कमीशन अब तक सरकार से नहीं मिला है। हम हड़ताल नहीं चाहते हैं पर हम आर्थिक संकटों ने हमें मजबूर कर दिया है।
देशभर में जन वितरण प्रणाली से एक जनवरी से राशन वितरण का काम ठप रहेगा। सारे पीडीएस दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इसका असर देशभर के लाभुकों पर पड़ेगा। यह बातें आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने लक्सर राशन गोदाम कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में कहीं।

“हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं'”

उन्होंने कहा कि जिलेभर में सैकड़ों राशन दुकानें हैं।और हजारो कार्डधारी हैं। उन्होंने कहा कि जनता हमारा साथ दे, हम उनकी सेवा में लगातार मौजूद रहते हैं। हमें भी अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने में सहयोग करें। हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।हमें कोरोनाकाल में किए गए काम का कमीशन अब तक सरकार से नहीं मिला है। एनएफएसए को समय पर भुगतान नहीं होता है। सर्वर नेट की परेशानी हमेशा बनी रहती है। सरकार हमारी मांगों को पिछले चार वर्षों से टालती रही है। हम हड़ताल नहीं चाहते हैं, पर हम आर्थिक संकटों ने हमें मजबूर कर दिया है।
फेडरेशन के वरीय लक्सर ब्लाक अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि हमनें सड़क से लेकर सदन तक अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई है। सरकार के समक्ष हमनें लिखित रूप से अपनी मांगें पहुंचाने का काम किया है। पर अब तक किसी भी सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया है। मजबूरन अब हम हड़ताल पर जा रहे हैं। इससे भी बात नहीं बनी तो जल्द हम दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध करेंगे।

“बैठक में ये रहे मौजूद”

आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन की जिलास्तरीय बैठक में जिला हरिद्वार के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा खानपुर ब्लाक अध्यक्ष सुषमा देवी लक्सर ब्लाक अध्यक्ष शकील अहमद नारसन ब्लाक अध्यक्ष रघुवीर भगवानपुर ब्लाक अध्यक्ष राव एजाज रुड़की ब्लाक अध्यक्ष गगन सक्सेना राशन डीलर मोहम्मद यासीन आजम खान अम्बरीष गुरुप्रीत कौर राखी अशोक राजेश कुमार मैनपाल महबूब तनवीर सलीम दिलशाद इरफान आदि दर्जनों राशन डीलर उपस्थित थे।*****************************************लक्सर:-वार्ड नम्बर छः स्थित लोको कालोनी रेलवे प्लाट लक्सर में बनने वाली 8 फुट ऊची दीवार को तत्काल रूकवाये जाने की मांग को लेकर पीड़ित लोगों ने आज तहसील परिसर पहुँच कर जोरदार प्रदर्शन कर ठेकेदार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुये उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने बताया कि लोको कॉलोनी वार्ड नंबर 6 लक्सर में स्थित रेलवे प्लांट में पिछले एक सप्ताह से ईट की दीवार बनाने का कार्य ठेकेदार कर रहा है। रेलवे प्लांट के चारों तरफ रेलवे के अवकाश प्राप्त कर्मचारी निवास करते हैं, उनके निजी मकान बने हुए हैं।रेलवे प्लांट बिल्कुल खाली है जिसमें केवल एक शिव मंदिर बना हुआ है, जो प्लांट के बीचो-बीच है।प्लांट के चारों तरफ लोहे के टाइवार की बाउंड्री 1975 से बनी हुई है। उसी के अंदर से प्लांट के चारों तरफ रहने वाले अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी आते जाते रहते हैं। किंतु अब प्लाट के चारों तरफ ईट की पक्की दीवार 8 फुट की ऊंचाई की बनाई जा रही है ,जिस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। क्योंकि दीवार बनने से हवा पानी सब बंद हो जाएगा।आने जाने का कोई रास्ता लोगों का नहीं बचेगा।इस संबंध में नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमरीश गर्ग। हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को पीड़ित लोगों ने मिलकर मामले की पूरी जानकारी दी है। किंतु आज तक जनहित में कोई कार्यवाही इस संबंध में नहीं हुई है। इसलिए लोगों का असंतोष और अधिक बढ़ रहा है जिस कारण तत्काल प्रभाव से उक्त दीवार का निर्माण कार्य रुकवा कर लोगों को रास्ता दिलवाया जाना जनहित में आवश्यक है। रस्तोगी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर अंदर उक्त निर्माण कार्य रुकवा कर लोगों को रास्ता नहीं दिलवाया जाता तो लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका कांग्रेस पार्टी भरपूर समर्थन करेगी। रस्तौगी ने कहा कि पीड़ित लोगों के हक में यदि दीवार गिराना जरूरी हुआ तो उससे भी पीछे नही हटेंगे पीड़ित इस अवसर पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा नीरज सागर एडवोकेट बीना रस्तोगी एडवोकेट राजीव गोयल समाज सेवक भाजपा नेता अजय वर्मा बंटूपाल पूर्व सभासद अशोक कुमार एड़वोकेट पूर्व सभासद रमेश पाल पूर्व रेलवे ड्राईवर श्रीमती रश्मिता जिला महासचिव संगठन अजित सिंह इशांन अली राकेश कुमार गौरव गोयल महफूज खान इसरार राकेश शर्मा सत्यपाल सैनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button