BlogHaridwarउत्तराखंडरुड़की

उपजिलाधिकारी हरिद्वार ओर जिला खान अधिकारी की कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओ में मची भगदड़…

भगवानपुर उपजिलाअधिकारी ने अवैध खनन करने वालों ट्रैक्टरों पर सीज की कार्यवाई..

“खबर तक 24×7*

हरिद्वार:- रोशनाबाद के स्टेट नदी की कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ खनन माफिया रात के समय अवैध खनन के गोरखधंधे को अंजाम देते जिसकी सूचना पर उपजिलाधिकारी हरिद्वार और जिला खान अधिकारी हरिद्वार द्वारा कई बार औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें अवैध खनन करने

फाइल फोटो जिला खान अधिकारी हरिद्वार

वाले लोग भनक लगते ही ट्रैक्टर नदी में खाली छोड़कर भाग जाते थे मंगलवार की रात उपजिलाधिकारी व जिला खान अधिकारी द्वारा प्राइवेट वाहनों से औचक निरीक्षण के लिये दो टीमें गठित की गई। जिससे माफियाओं में भनक न लगे। निरक्षण के दौरान दो निजी वाहन नायब तहसीलदार के सरकारी वाहन का प्रयोग किया गया। एक टीम निजी वाहन से पेंटागन मॉल पर तैनात रही जिसमें खुद उपजिलाधिकारी व जिला खान अधिकारी ट्रैक्टरों की लोकेशन ट्रेस करते रहे तथा दूसरी टीम को निजी वाहन से स्टेट नदी की

फाइल फोटो

ओर भेजा गया, तभी एक टैक्टर अवैध सामग्री से भरा पेंटागन मॉल चौक से सिडकुल की ओर जाता दिखाई पड़ा जिसका पीछा तहसीलदार की सरकारी गाड़ी से किया गया ओर ट्रैक्टर को आई0टी0सी0 कम्पनी के पास रोका गया। टैक्टर को रोकने पर उसी समय दो प्राइवेट वाहन भी रुके जो टीम की रेकी कर अवैध खनन से भरे ट्रैक्टरों को निकलवाते हैं प्राइवेट वाहनों के वहां रुकने पर उप जिला अधिकारी ने जैसे ही उन्हें

फाइल फोटो

पकड़ने के निर्देश दिए दोनों वहां वहां से रफू चक्कर हो गए जिनका नंबर ट्रेस कर पुलिस को कार्रवाई के लिए दिये गये।पकड़े गए ट्रैक्टर को सिडकुल थाना पहुचाया गया । इसके बाद स्टेट नदी में गयी टीम से सूचना मिली कि नदी में तीन अवैध खनन सामग्री से भरे हुए टैक्टर मिले है जिनके ड्राइवर व भरने वाले मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। फिर टीम नदी में पहुची।ऒर उसी समय थाना

फाइल फोटो

सिडकुल से पुलिस फोर्स मंगाकर किसी अन्य ट्रैक्टर चालक के माध्यम से रात दो बजे तक सभी ट्रैक्टरों को सिडकुल थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। कार्यवाही से रातभर माफियाओं में मचा रहा हड़कम्प।उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह ने बताया,तहसील स्तर पर अवैध खनन पर हमारे द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, जो भी अवैध खनन करते पकड़ा जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अवैध खनन करवाने में जो भी मुखविर और रैकी करने वाला रात को देखा जाता है उस पर भी कार्यवाही की जायेगी। ट्रैक्टरों में कोई नम्बर प्लेट न होने, कोई दस्तावेज आदि न होने के कारण एम0वी0 एक्ट की कार्यवाही ओर ए0आर0टी0ओ0 को भी जुर्माना लगाने हेतु दस्तावेज प्रेषित कर अधिक जुर्माना वसूला जायेगा। जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार ने बताया, हमारे द्वारा टीम के माध्यम से दिन रात पूरे जनपद में समय समय पर कार्यवाही की जा रही है। मुखविर तंत्र को भी सख्त चेतावनी है कि जब भी कोई रात को ऐसी गतिविधिया पायी जाती है जो संदिग्ध हो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अवैध खनन व परिवहन की इस कार्यवाही में उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, खान निरीक्षक मनीष कुमार, नायब तहसीलदार वेदपाल, राजस्व उपनिरीक्षक आशीष ममगाई, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह खनन व राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

भगवानपुर :-जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा दिये गये निर्देशो एंव तहसील स्तर पर गठित अवैध खनन निरोधक दल द्वारा अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है भगवानपुर उपजिलाधिकारी जितेंद्र सिंह द्वारा रात्री को औचक निरीक्षण के लिये टीम तैयार कर। विभिन्न स्थानों में औचक छापेमारी करके 6 ट्रैक्टरों को सीज किया गया है, जिनमें जुर्माने की कार्यवाही कर रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जाएगी।
उपजिलाधिकारी भगवानपुर ने बताया तहसील स्तर पर अवैध खनन व परिवहन की कार्यवाही सँयुक्त रूप से भी की जाती है जिसमें जो भी पकड़ में आता है तो उन्हें सीज कर दिया जाता है। कार्यवाही के दौरान में तहसीलदार भगवानपुर अन्य विभिन्न राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button