
(खबर तक 24×7)
लक्सर (फरमान खान)नगर पालिका की सक्रियता के चलते नगर में भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक का जखीरा पकड़ा गया है। तीन गाड़ियों में करीब 35 क्विंटल प्लास्टिक को मौके से पकड़कर जब्त कर लिया गया है। यह प्लास्टिक लक्सर मार्केट ले जाने की तैयारी थी। नगर पालिका ने दुकानदार को नोटिस दिया है। इनके खिलाफ जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।लक्सर नगर पालिका को बुधवार को सूचना मिली कि गैर जनपद से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक आ रही है। इस पर ईओ चंद्रशेखर ने एसडीएम गोपाल चौहान को सूचना दी। कुछ ही देर में एसडीएम गोपाल चौहान व प्रशिक्षु आईएएस दीपक सेठ लिपिक गुलशेर अली योगेश चौहान व अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल मय पुलिस बल ने मुखिया होटल मार्केट पर छापा मारा। उस समय गोदाम में प्लास्टिक मिली।
पुलिस को देखकर अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बाद पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इसे रात में मार्केट भेजने की तैयारी थी। लक्सर के व्यापारी ने इतनी भारी मात्रा में प्लास्टिक मंगवाई थी। एक सूचना के आधार पर छापा मारा गया था। 35 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक मिली है। यह पॉलीथिन स्थानीय व्यापारी वैभव गोयल के गोदाम से जब्त की है। इनको नोटिस दिया गया है। अब जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।छापा मार टीम में प्रशिक्षु आईएएस दीपक रामचन्द्र सेठ उपजिलाधिकारी गोपाल चौहान ईओ चंद्रशेखर पुलिस चौकी इंचार्ज अंशुल अग्रवाल अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल वरिष्ठ लिपक योगेश चौहान लिपिक गुलशेर अली अवर अभियंता अकबर शेख लोकेश कुमार सचिन कुमार रवींद्र कुमार दीपक कुमार मयंक त्यागी आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने किया कार्मिक अनशन
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के आह्वान पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन की लक्सर शाखा द्वारा सोमवार से रेलवे जंक्शन पर चार दिवसीय कार्मिक अनशन शुरू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौ सुभान खान ने की और क्रमिक अनशन में करीब 30 कर्मचारियों ने भाग लिया।
11 जनवरी तक चलेगा क्रमिक अनशन
11 जनवरी तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक कर्मचारियों की क्रमिक हड़ताल चलेगी। शाखा सचिव नरेन्द्र कुमार ने बताया कि उनकी मांगों में मुख्य रूप से कोरोना काल मे रोकी गई तीन किस्तो के एरियर का भुगतान तथा आठवें वेतन आयोग वेज विव्यू कमेटी का समय से गठन किया जाये।लक्सर शाखा अध्यक्ष मो सुभान खान ने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए घातक है और इस स्कीम में किसी तरह की कोई गारंटी नहीं है। एनपीएस शेयर मार्केट पर आधारित है। इसमें महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी और सामाजिक सुरक्षा गारंटी का कोई भी प्रावधान नहीं है। कर्मचारी केवल पुरानी पेंशन के लिए लामबंद हैं।कार्मिक अनशन में शाखा अध्यक्ष मो सुभान खान शाखा सचिव नरेन्द्र कुमार सुनील कुमार मोहित कुमार नरेंद्र लंढोरा मुनेश कुमार विनय कुमार लाल चंद अक्षय कुमार प्रदीप कुमार अनुज कुमार अंकुश कुमार मोनू सर्वजीत अतुल मौहम्मद शाहिद इमाम इकराम मेट अमित कुमार संजीव कुमार प्रदीप फार्मासिस्ट हरीश सिंह आदि दर्जनों कर्मचारियों की उपस्थिति मौजूद रही।