
(खबर तक 24×7)
(ब्यूरो रिपोर्ट):- हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनी के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई कर रहा है तो वही अब पिरान कलियर नगर पंचायत भी एक्शन मोड में है नगर पंचायत की तरफ से अवैध कॉलोनी स्वामियों को अंतिम नोटिस दिया गया है और उसके बाद अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तिकरण करने की तैयारी मे जुट गया है।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनियो के खिलाफ ध्वस्तीकरण जैसी सख्त कार्रवाई कर रहा है जिसकी वजह से तमाम बिल्डरों और भूख माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है तो वहीं अब नगर पंचायत पिरान कलियर के ईओ भगवत सिंह बिष्ट ने क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियो का निरीक्षण किया जिसके बाद तमाम अवैध कॉलोनी स्वामियों को अंतिम नोटिस दिया गया वहीं उन्होंने चेताया है कि इस बार तमाम अवैध कॉलोनियो के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी यानी के अब एक आरडीए के बाद नगर पंचायत पिरान कलियर का अवैध कॉलोनियो के खिलाफ बुलडोजर तैयार हैं जो जल्द ही अवैध कॉलोनियो को ध्वस्त करने जा रहा है आपको बता दे कि विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए बिल्डर अवैध कॉलोनी काटकर खूब चांदी काट रहे हैं उसी को लेकर अब नगर पंचायत पिरान कलियर एक्शन मोड मैं आ गया है नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देशों पर इन अवैध कॉलोनियो के खिलाफ जल्द ही अब नगर पंचायत प्रशाशन का बुलडोजर चलने जा रहा है जिसको लेकर तमाम बिल्डरों में हड़कम्प का माहौल पैदा हो गया है।