Haridwarउत्तराखंडरुड़की

पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी, दो आरोपी गिरफ्तार भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद..

दीपावली से पहले पुलिस का धमाल, पुलिस कप्तान के निर्देश पर हुई कार्रवाई..

पिरान कलियर: दिवाली से ठीक पहले, हरिद्वार जिले की कलियर पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और 33600 पैकेट तैयारशुदा पटाखों को जब्त किया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल,हरिद्वार

इस छापेमारी को अंजाम दिया गया।एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष कलियर दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने मुखबिर की सूचना धनौरी भगवानपुर रोड पर वी मार्क कंपनी के पास अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके से लगभग 90 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (जिसमें बारूद, एल्युमिनियम पाउडर और मिक्स पाउडर शामिल है) बरामद की गई, साथ ही 70 पेटी तैयार पटाखे, चारकोल और अन्य सामग्री भी जब्त की गई।

दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष पिरान कलियर

लाइसेंस न होने पर फैक्ट्री सील….
फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों से लाइसेंस दिखाने को कहा गया, लेकिन वे इसके लिए कासिर रहे। मौके पर बम निरोधक दस्ते (BDS) को बुलाया गया, जिसने फैक्ट्री में पाए गए बारूद के प्राण घातक होने की पुष्टि की। फैक्ट्री में सुरक्षा के लिहाज से कई अनियमितताएं भी पाई गईं, जिसके बाद इसे तुरंत सील कर दिया गया।

हेमदत्त भारद्वाज (चौकी प्रभारी धनौरी)

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि हरिद्वार जनपद में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है, खासकर त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।उन्होंने कहा, “अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियां लोगों की जान के लिए खतरा बन सकती हैं, और हमारी प्राथमिकता ऐसे अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसना है। इस छापेमारी में 90 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और बड़ी मात्रा में तैयार पटाखे बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण….
1:- नोमान (27 वर्ष), निवासी मखियाली खुर्द, थाना लक्सर
2:- सुहैल (21 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 4, थाना कलियर, हरिद्वार।

बरामदगी…..
1:- 90 किग्रा विस्फोटक सामग्री (एल्युमिनियम पाउडर, मिक्स पाउडर, बारूद)
2:- 70 पेटी (33600 पैकेट) तैयार पटाखे “मैजिक कलर शॉट”
3:- 4 पेटी पेपर ट्यूब
4:- 4 कट्टे चारकोल
5:- 10 किलो पीओपी

पुलिस टीम में शामिल….
1:- दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष पिरान कलियर
2:- हेमदत्त भारद्वाज (चौकी प्रभारी धनौरी)
3:- HC अलियास अली
4:- कांस्टेबल जितेंद्र नेगी
5:- कांस्टेबल अमित कुमार
6:- कांस्टेबल वसीम अहमद
7:- कांस्टेबल विक्रम चौहान
8:- कांस्टेबल नीरज राणा
9:- HG अंकित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button